अफगानिस्तान की सेना ने तालिबान के खिलाफ अपनी लड़ाई में हवाई हमलों से लेकर अब अफगान सेना ने हेलिकाप्टर की मदद लेना भी शुरू कर दिया है अब बल्खा प्रांत में तालिबान के ठिकानों पर हेलिकाप्टर से लेकर लड़ाई जारी है इस आपरेशन में तालिबान के 80 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं।
जागरण न्यूज के अनुसार अफगानिस्तान में तालिबान लड़कियों को जबरन शादी करने पर मजबुर कर रहे हैं अफगानिस्तान में अमेरिकी जवानों की वापसी के बाद तालिबान गुट अफगानिस्तान में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए अफगान सेना ने लड़ रहे हैंं
तालिबान लड़कियों से जबरन शादी कर रहें है: तालिबान की घातक सज़ा सिर कलम
जागरण न्यूज के अनुसार अबतकदो सो से ज्यादा जिलों पर कब्जा जमा चुका है अफगान हवाई हमले मे आतंकवादीयो के वाहन ओर गोलाबारूद पूरी तरह से बेकार कर दिए गए है अब तक आतंकवादियों ने 200 से से ज्यादा ज़िलों पर कब्जा कर लिया है।